भूख लगी हम चब्बइं का


शब्द जैसे-जैसे बड़े होते जा रहे हैं, उन्हें कहानियाँ सुनने की लत-सी लगने लगी है । मम्मा-पापा तो कभी-कभी इस बात पर डाँट तक देते हैं । फिर क्या – बैठ जाते हैं मुँह फुलाकर । 

इस बार सर्दियों की छुट्टी में जब गाँव गए तो पकड़ लिया दादी को । ...और दादी के पास तो मानो कहानियों का खजाना ही है । शब्द की तो जैसे लाटरी ही लग गई । 

शाम हुई नहीं कि शब्द जा घुसे दादी की रजाई में । एक मीठा चुम्मा इधर से... एक मीठा चुम्मा उधर से... बस यही बहुत होता कहानी सुनने के लिए... 

आज दादी के पिटारे से एक चिड़िया की कहानी निकल पड़ी । 

दादी ने कहानी सुनानी शुरू की - 
  
‘बात है बहुत पुरानी...  
शब्द : कितनी पुरानी ? 

शब्द के प्रश्न तो मानो शांत बैठ ही नहीं सकते हैं । 

दादी झल्ला पड़ीं – हमें नहीं पता... सीधे-साधे कहानी सुननी हो तो सुनो... नहीं तो हम नहीं सुना पाएंगे... हाँ नहीं तो क्या... 
शब्द : अच्छा-अच्छा सुनाओ-सुनाओ... 
दादी : तो बात है बहुत पुरानी । एक थी चिड़िया । नाम था उसका चिर्रु... 

एक दिन की बात है । चिर्रु कहीं से एक दाना लेकर आई थी । चने का आधा टुकड़ा । एकदम छिला हुआ । इसे कहते हैं ‘दिउला’, बोलें तो चने की दाल । 

... तो चिर्रु ‘दिउला’ लेकर आई और एक ‘खूँटे’ पर जा बैठी ।

शब्द : ये खूँटा क्या होता है ? 
दादी : (थोड़ा ज़ोर से) अरे वही जिसमें घर के जानवरों को बाँधा जाता है ।  

(शब्द दादी से चिपकाकर कहानी सुनने लगते हैं ।) 

इसके बाद चिर्रु सोचने लगी कि हाथ-पैर मुँह साफ कर ले, फिर खाया जाए । वह ‘दिउला’ खूँटे पर रखकर मुँह धोने लगती है । जब वह वापस खूँटे के पास आती है तो देखती है कि उसका ‘दिउला’ खूँटे के अंदर चला गया है, क्योंकि खूँटे में एक दराज थी।  

अब चिर्रु बड़ी परेशान हो गई । उसे लगी थी बड़ी ज़ोर की भूख । वह बड़े प्यार से खूँटे से गाकर कहने लगी – 
खूँटा-खूँटा दिउला दइ दे 
खूँटा हमका भूख लगी 
भूख लगी हम चब्बइं का ? 

खूँटा कुछ बोलता नहीं है । चिर्रु होने लगती है परेशान । उसकी भूख बढ़ने लगती है । अब परेशान होकर वह जाती है बढ़ई के पास । वही जो लकड़ी से मेज, कुर्सी आदि बनाता है । 

चिर्रु उससे मदद मांगती है । वह कहती है – 
बढ़ई-बढ़ई खूँटा चीरु 
खूँटा दिउला देति नाइं 
भूख लगी हम चब्बइं का ? 

बढ़ई चिर्रु की बात सुनकर उसकी मज़ाक बनाता है । वह उस पर हँसने लगता है और खूँटा चीरने से मना कर देता है – ‘बड़ी आईं... मैं क्यों खूँटा चीरूँ... ?

चिर्रु बढ़ई की बात सुनकर निराश हो गई । अब वह राजा के पास जाती है । 

...और राजा से गुहार लगाती है – 
राजा-राजा बढ़इक डाँटु 
बढ़ई खूँटा चीत्ति नाइं 
खूँटा दिउला देति नाइं 
भूख लगी हम चब्बइं का ? 

उस समय राजा था किसी बात पर बहुत परेशान । उसने चिर्रु को दिया डाँट । ‘भागो यहाँ से...’  

चिर्रु राजा के पास से निराश होकर चल देती है । राजा के घर के बाहर उसे राजा का हाथी दिखता है । वह हाथी से अपनी बात कहने लगती है – 
हाथी-हाथी राजइ गिराउ 
राजा बढ़इक डाँटति नाइं 
बढ़ई खूँटा चीत्ति नाइं 
खूँटा दिउला देति नाइं 
भूख लगी हम चब्बइं का ? 
 
हाथी भी उसकी कोई मदद नहीं करता है । उल्टे वह चिर्रु की मज़ाक बनाता है । चिर्रु उदास होकर वहाँ से चल देती है । 
 
इसके बाद चिर्रु अपनी फ़रियाद लेकर डंडे के पास, आग के पास, पानी के पास, कुत्ते के पास जाती है । कोई उसकी बात नहीं सुनता है । सब उसका मज़ाक बनाते हैं । 
 
चिर्रु थक जाती है । वह खूँटे के पास जाकर बैठ जाती है । भूख से परेशान होकर रोने लगती है । वहीं पर एक चींटी का घर होता है । चिर्रु को रोते देख वह उसके पास आ जाती है और उससे उसके रोने का कारण पूछती है । चिर्रु उसे सब बता देती है। 
 
चिर्रु की बात सुनकर चींटी को आ जाता है गुस्सा । वह चिर्रु को साथ लेकर चल देती है समुद्र के पास । चींटी गुस्से में ज़ोर से चिल्लाती है – 
 समुदा-समुदा आग बुझाउ 
 नाहींत हम पी जइहीं तुमइं  
 
चींटी के गुस्से से समुद्र डर जाता है । वह तुरंत आग बुझाने के लिए तैयार हो जाता है । 
 
समुद्र से आग डर जाती है । वह कहती है – ‘मुझे क्यों बुझाओगे... मैं अभी डंडे को जला देती हूँ...’ और आग डंडे को जलाने के लिए भाग पड़ती है । चिर्रु और समुद्र उसके साथ भागते हैं । 
 
डंडा जब आग को, उसके पीछे समुद्र, चींटी और चिर्रु को अपनी ओर आते देखता है तो डर जाता है... 
 
वह हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगता है – ‘मुझे क्यों जलाओगी... मैं अभी कुत्ते को मारता हूँ...’  
 
इससे कुत्ता मारे डर के कांपने लगता है । 
 
वह हाथ जोड़कर बोलता है – ‘मुझे मत मारो मैं अभी हाथी को भौंक कर डराता हूँ...’ और कुत्ता हाथी पर ज़ोर-ज़ोर से भौकने लगा । यह देखा सब हँसने लगते हैं । चिर्रु को मज़ा आ रहा था । चींटी की भौहें अब भी तनी हुई थीं । 
 
हाथी दौड़ा-दौड़ा राजा के पास जाता है । वह राजा से बोलता है - 
राजा-राजा बढ़इक डाँटु 
बढ़ई खूँटा चीत्ति नाइं 
खूँटा दिइउला देति नाइं 
भूख लगी चिर्रु चब्बइ का ? 

हाथी ने कहा – राजा ऐसा नहीं करोगे तो मैं तुम्हें अपनी पीठ से गिरा दूंगा । 
राजा डर जाता है । वह बढ़ई को बुलवाता है । 

बढ़ई डरता हुआ राजा के पास आता है । राजा डांटता हुआ बढ़ई से कहता है -  
बढ़ई-बढ़ई खूँटा चीरु 
खूँटा दिइउला देति नाइं 
भूख लगी चिर्रु चब्बइ का ? 

बढ़ई मारे डर के कांपने लगता है । वह दौड़ा-दौड़ा खूँटे के पास जाता है और अपनी कुल्हाड़ी से खूँटे को चीर देता है । 

खूँटा चिरते ही ‘दिइउला’ चिर्रु के सामने आ जाता है । चिर्रु की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है । सब खुश हो जाते हैं चिर्रु को खुश देखकर । 

अब चिर्रु सोच में पड जाती है । ‘दिइउला’ एक है और खाने वाले बहुत से । 
चिर्रु सबको दावत देती है । 

फिर क्या था । चिर्रु के साथ-साथ बढ़ई, राजा, हाथी, कुत्ता, डंडा, आग, समुद्र और चिर्रु की पक्की वाली दोस्त चींटी... सब मिलकर ‘दिइउला’ की दावत बड़े मौज में उड़ाते हैं ।    

दादी ने पूरे रौ में कहानी सुना डाली । शब्द ने इससे पहले इतनी बड़ी कहानी सुनी नहीं थी । दादी ने जब शब्द को पुकारा, तब तक शब्द दादी से छिपाता हुआ सो चुका था ।  

(एक लोक कथा पर आधारित,
जो शब्द की मातृ भाषा ‘कन्नौजी’ 
में भी मिलती है ...)

सुनील मानव

Comments

Popular posts from this blog

आंचलिक उपन्यास की अवधारणा और मैला आंचल

भक्तिकाव्य के विरल कवि ‘नंददास’

चुप्पियों में खोते संवाद : माती की स्मृतियों से जूझता मन