Posts

Showing posts from January, 2023

दो बहनों की मसाई मारा यात्रा

Image
दो बहनों की ‘मसाई मारा’ यात्रा  मसाई मारा एक यात्रा है, जहां दो बहनें अकेली गई थीं । कमला भसीन और बीना काक । अब दो हैं तो अकेली कैसे ? यह तो हम पुरुषों का सोचना भर है । खैर ! किताब में एक यात्रा है । यात्रा में है एक जीवन और जीवन की खूब सारी बातें । खूब सारा रोमांच है । ... और इस रोमांच के बीच है केन्या का जंगल । जंगल में एक जगह है । जगह का नाम है – मसाई मारा । ‘मसाई’ वहाँ रहने वाले लोग और वहाँ के शब्दों में ‘मारा’ कहते हैं ‘चितकबरे’ को ।   कमला जी लिखती हैं – ‘यहाँ सैकड़ों किलोमीटर तक घास के मैदान फैले रहते हैं । बीच-बीच में कुछ पेड़ और झाड़ियाँ हैं । दिन भर बादलों की छाया इस इलाके को चितकबरा बनाए रखती है ।’ बस यही इसका भूगोल है ।  दो बहनों की यह यात्रा शुरू हुई थी 15 जुलाई 2017 को । जहां से इन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ बटोरा । जैसे हम आंधी आने पर बटोर लाते थे बगिया से खूब सारे टपके हुए आम ।  कमला भसीन लिखती हैं – ‘सात दिन में बीना ने तकरीबन 7000 फ़ोटो खींची । मैंने तकरीबन 7000 शब्द लिखे । और यह किताब बन गई ।’  सही मायनों में यह केवल किताब भर नहीं हैं । दो बहनों के साथ की एक सजीव यात्रा है