Posts

Showing posts from November, 2022

बच्चों के लिए कैसा साहित्य चाहिए ...

इधर मैं बच्चों के बीच पढ़ने को लेकर खूब बातचीत कर रहा हूं । अलग–अलग प्रकार का साहित्य भी उन्हें उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा हूं । बावजूद इसके बच्चे आज लिखे जा रहे बाल साहित्य को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं । इसके बहुत से कारण हो सकते हैं । मैं अलग अलग आयुवर्ग की कक्षाओं में जाकर प्रयोग करता हूं । बच्चों के सामने उनकी आयुवर्ग के अनुरूप बाल साहित्य की किताबें रखता हूं । तमाम सारी पत्रिकाएं । तरह तरह की किताबें । बच्चे उन्हें उलट पलट कर देखते भी हैं लेकिन कुछ देर के लिए ही सही, वह लगाव इकतारा / जुगनू के प्रकाशन की पत्रिकाओं और किताबों से कर रहे हैं । ऐसा क्यों है …?  कक्षा नौ के बच्चों के बीच एक दिन मैंने किताबों की खूब बातें कीं । अक्सर करता रहता हूं । कई बार बच्चे इरीटेट भी होने लगते हैं । बावजूद इसके बच्चों में पढ़ने की प्रवृत्ति बढ़ रही है, पर मैने देखा कि वह *वाइट टाइगर* जैसे उपन्यास पढ़ रहे हैं। बाल साहित्य के स्टेंडर्ड से वह स्वयं को काफी ऊपर मान रहे हैं । क्या आज के बाल साहित्यकार इस पर विचार कर रहे हैं अथवा केवल लिखने और पुरस्कृत होने के लिए ही, इतिहास में दर्ज होने के लिए ही लि

सेंटा का गिफ्ट

Image
एक दिन की बात है । शब्द सोकर उठे तो उनके पास एक गिफ्ट रखा है । शब्द को पता था कि इस रात सेन्टा आने वाला है । उसकी मैम ने उसे पहले ही कहानी सुनाई थी । गिफ्ट देखकर शब्द बहुत खुश हो गए । जल्दी से पैकेट खोला ... अरे यह क्या !   ... शब्द की सभी फ़ेबरेट चीजें ...  एक बड़ी सी वॉल ... कई सारी चॉकलेट ... जेम्स की बोतल ... और भी बहुत सारी चीजें ...  शब्द सर पकड़कर बैठ गया ...  बोला – लगता है पागल ही हो जाऊंगा ...  खुशी सम्हाले नहीं सम्हाल रही थी ...  पापा से बोला – सेन्टा के पास इतने खिलौने आते कहाँ से हैं ...  पापा - ... उसके पास एक मैजिक बैग होता है ... उसी में होते हैं ...  शब्द - ... मेरे पास क्यों नहीं है मैजिक बैग ...  पापा - ... आप जब बड़े हो जाओगे तब आपके पास भी आ जाएगा ...  शब्द - ... आप तो बड़े हो ... आपके पास क्यों नहीं है ...  अब पापा क्या करें ... लगे एक झूठ-मूठ की कहानी सुनाने ...  ‘... सेन्टा के पास एक रथ होता है ... उसमें हार्स होते हैं ... उनके पंख होते हैं ... वह आसमान में उड़ता है ...’  ‘... हार्स के पंख कैसे होते हैं ... वह तो सड़क पर चलता है ... शादी में होते हैं हार्स ... मैंने तो

जो बीत गईं वह बातें, संबल भरती जीवन में...

Image
क्या बला का खूबसूरत था स्नातक से लेकर शोध तक का समय । एक अलग ही जुनून हुआ करता था पढ़ने का । नहाना, खाना, जीवन की दिनचर्या जैसे शब्दों का कोई महत्त्व ही न हुआ करता था । जितना पढ़ता जाता, अज्ञानता का दायरा उतना ही बढ़ता जाता । लेकिन क्या ही गज़ब का जुनून हुआ करता था । *अध्यापकों और साथी लड़कियों के मन में बसने का लालच* । *विद्वान बनने की अति महत्त्वाकांक्षा* । साथियों के बीच *श्रेष्ठता का दंभ* । बहुत कुछ दिखावटी सा हुआ होगा, आज दिखता है । बावजूद इसके पढ़ने लिखने की ललक मज़बूत से मज़बूत होती गई । स्नातक से लेकर आगे तक, सिलेबस तो कभी पढ़ा ही नहीं । बस उससे जुड़ी सैकडों किताबें चाटता रहता । *बाबा* कहते *असल पढ़ाई तो सिलेबस के बाहर की ही होती है ।* … और जब पढ़ने में मन न लगता या कुछ समझ में न आता तो *बापू* समझाते *किताब को आँखों के सामने से हटने न दो, कितनी देर समझ में न आएगी । पढ़ते जाओ, बस पढ़ते ही जाओ ।* साथी ही अलग-अलग प्रकार की किताबें सुझाते । … आगे चलकर *अरशद सर* और *साजिद सर* ने तो जैसे भूचाल ही ला दिया जीवन में । वो मेरे जीवन के आदर्श बनकर आए । लेखन के साथ जीने वाले इन दोनों आदर्शों ने किताबों क

गुरुदेव से वह पहली मुलाकात

Image
गुरुदेव से यह मेरी पहली और अब कह सकता हूँ कि अंतिम मुलाकात थी । सिलचर यूनीवर्सिटी में राष्ट्रीय स्तर की एक संगोष्ठी में आपसे मिलना हुआ था । मैंने दूर से आपकी पहली झलक देखी, और देखता ही रह गया । मेरे मस्तिष्क में आपकी जो छवि बनी थी, आज वह मेरे सामने खड़ी थी । मैं कई पल ठगा-सा निहारता रह गया आपको । मन किया कि दौड़कर आपके गले लग जाऊँ ! छूकर देखूँ एक बार अपने सपने को । मर्यादाओं ने ऐसा न करने दिया ।    आपसे पहला परिचय परास्नातक में सूरदास को पढ़ते समय हुआ था । मैं कुछ अलग पढ़ना चाहता था । अरशद सर ने गुरुदेव की किताब ‘कृष्ण काव्य और कृषक जीवन’ पढ़ने का सुझाव दिया था । सुझाव क्या अगले दिन उन्होंने मुझे वह किताब ही लाकर दे दी थी । मैं खो गया उसमें । ऐसे पढ़ गया जैसे कोई उपन्यास हो । सूरदास को देखने और गुरुदेव से परिचय की मेरी यह एक नवीन दृष्टि थी । उस समय मुझे आलोचना दृष्टि की कोई समझ नहीं थी परंतु इस किताब को पढ़कर कुछ नहीं बहुत कुछ बदल रहा था । साथ ही गुरुदेव का एक चित्र अरशद सर के माध्यम से मस्तिष्क में बन रहा था । मैं जैसे-जैसे गुरुदेव को पढ़ता गया, वैसे-वैसे मेरे अंदर बना उनका चित्र मजबूती पकड़ता