नींद की चादर


आज सुबह
नींद की चादर
शहर की कदमताल में
कहीं खो गई
मिचमिचाती हुई आँखों से
दौड़ते हुए
जनसैलाव में
मैंने खुद को तलाशा
मुझे दिखाई दिया
वही सिक्का
जो अक्सर
ट्रेन की पटरी पर
रख देता था
और गुजरी हुई ट्रेन के नीचे का
वह सिक्का
अपना वजूद खोजता
नजर आता था ।
                                

Comments

Popular posts from this blog

आंचलिक उपन्यास की अवधारणा और मैला आंचल

भक्तिकाव्य के विरल कवि ‘नंददास’

चुप्पियों में खोते संवाद : माती की स्मृतियों से जूझता मन