सरहदें.......


दोनों देशों के मध्य पिछले तमाम दिनों से चले आ रहे युद्ध का परिणाम  अनिर्णीत होते हुए भी विराम की स्थिति में आ चुका था । ‘नो मैन लैण्ड्स’ पर दोनों ओर से शख्त पहरा था । परिन्दा भी दूसरे की सीमा पर ‘पर’ नहीं मार सकता था । विपक्ष को घूरती सैनिकों की ‘यमराजी आंखें’ आग बरपा रही थीं । ट्रिगर था जो दबने के लिए बस बहाने की तलाश भर कर रहा था ...
            ड़ा० अश्क पेशे से पत्रकार होते हुए भी साहित्यिक रुचि के  पढ़ने-लिखने  वाले व्यक्ति थे । इसी के चलते अपने एक साहित्यकार मित्र के साथ सरकारी सुरक्षा के बीच ‘सीमा’ की संवेदना को महसूस करने आए थे । दोनों मित्र युद्ध के वातावरण पर गहन बहस किए जा रहे थे ।
            “... अरे-अरे अश्क जी उस गड़रिए की भेड़ें दूसरी ओर जाने का प्रयास कर रही हैं...” मित्र ने डर के साथ चौंकते हुए ड़ा० अश्क को झकझोरा ।
            दोनों मित्र दौड़कर गड़रिए के पास पहुंचे ।
            “...तुम देख नहीं रहे हो ! तुम्हारी  भेंड़े  सीमा के  पार  जा रही हैं...” ड़ा० अश्क  करीब-करीब चीख  से पड़े । गड़रिया अचानक हुए इस वाकए से पहले तो घबराया फिर कुछ सम्हलकर सहमते हुए बोला-“...साहब ! जानवर हैं ; ज़मीन पर सरहदें बनाना नहीं जानते ।” और डण्डा उठाए भेड़ों के पीछे दौड़ गया ।
            दोनों साहित्यकार उसे जाते देखते रहे ।

सुनील ‘मानव’
शोध-छात्र
हिन्दी-विभाग
त्रिपुरा विश्व-विद्यालय
सूर्यमणिनगर, अगरतला – ७९९०२२
मोबाइल – ०९८६२०९३५१०
ईमेल- manavsuneel@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

आंचलिक उपन्यास की अवधारणा और मैला आंचल

भक्तिकाव्य के विरल कवि ‘नंददास’

चुप्पियों में खोते संवाद : माती की स्मृतियों से जूझता मन