क्वारेनटाइन_की_गई_स्त्रियाँ

#क्वारेनटाइन_की_गई_स्त्रियाँ 02

पहले वह 
पिता और भाई के लिए 
क्वारेंनटाइन की गईं
फिर पति के लॉकडाउन में जीं
अंततः बेटे की प्रसन्नता के लिए
मुस्कुराती रही जीवन भर । 
वह एक स्त्री थी
जो अपने हर रूप को 
अपना कर्तव्य मान
एक अलग पुरुष के साथ 
एक अलग कर्तव्य के साथ 
अपने जीवन का बस 
सामंजस्य बिठाती रही । 
सही पूछो तो
क्वारेंनटाइन की गई इन स्त्रियों के लिए 
कोई भी 'डे' 
कभी 'हैपी' नहीं होता है । 

@सुनील मानव
10.05.2020

Comments

Popular posts from this blog

आंचलिक उपन्यास की अवधारणा और मैला आंचल

भक्तिकाव्य के विरल कवि ‘नंददास’

पुस्तक : भुवनेश्वर व्यक्तित्व एवं कृतित्व संपादक : राजकुमार शर्मा विधा : संग्रह एवं विमर्श प्रकाशन : उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ प्रथम संस्करण : सन् 1992 मूल्य : रु.90 (हार्ड बाउंड)