मेरे गांव जगतियापुर की खूबसूरत सुबह और फोटोग्राफी


उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित मेरा गांव, जगतियापुर, अपनी सादगी और प्राकृतिक सुंदरता के लिए मुझे हमेशा से आकर्षित करता है। यहां की ताज़ी और सजीव सुबहें, खेतों में फैली हरियाली, और चारों ओर फैली शांति मन को मोह लेती हैं। जैसे ही मैं अपने गांव में कदम रखता हूँ, गाँव की एक नई सुबह अपने रंग-बिरंगे दृश्य लेकर मेरे सामने प्रस्तुत होती है।

गाँव में सुबह का अनुभव शहरी जीवन से पूरी तरह भिन्न है। सूरज की पहली किरण जब धरती को स्पर्श करती है, तो ऐसा लगता है मानो धरा ने स्वर्ण का चादर ओढ़ लिया हो। हल्की ठंडी हवाओं के साथ पक्षियों की चहचहाहट एक स्वाभाविक संगीत प्रस्तुत करती है। दूर-दूर तक फैले खेत, जिनमें हरे-भरे पौधे और सजीव फसलें लहलहाती हैं, सुबह की नमी में चमक उठती हैं।

बरसात के मौसम में गाँव की सूरत और भी सुंदर हो जाती है। मैं अपने कैमरे के साथ खेतों में जाता हूँ, जहाँ चारों तरफ धान, गन्ना, और उरद की फसलें लहरा रही हैं। बरसात के महीनों में फसलों की हरियाली देखने लायक होती है। धान के पौधे अपनी हल्की हवा में झूमते हुए ऐसा प्रतीत होते हैं जैसे प्रकृति ने इन्हें नृत्य का आदेश दिया हो। गन्ने के लंबे और सजीव पौधे खेतों के बीच राजसी अंदाज में खड़े हैं। उरद के पौधों की छोटी-छोटी फलियाँ भी अलग आकर्षण से भरी होती हैं।

फोटोग्राफी के दौरान, मैंने कोशिश की कि गाँव की इस प्राकृतिक खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद कर सकूँ। कैमरे के लेंस के पीछे से खेतों की हरी-भरी फसलें, नमी में चमकते हुए पौधे, और आसमान में फैली हल्की सफेद बादलों की परत को देखना हमेशा एक अनूठा अनुभव होता है। धूप की नरम किरणें फसलों पर पड़तीं, तो एक स्वर्णिम आभा पूरे वातावरण को घेर लेती है। प्रकृति के इस अद्भुत दृश्य को मैं हर कोण से कैद करने की कोशिश करता हूं। 

बरसात के मौसम में खेतों के किनारे जंगली वनस्पतियों का भी अपना विशेष आकर्षण होता है। अनेक प्रकार की वनस्पतियाँ, जो यहाँ स्वतः उगती हैं, गाँव की भूमि को हरित और जीवन से भर देती हैं। इनके बीच में रंग-बिरंगे फूल भी खिलते हैं, जिनकी सुगंध वातावरण में घुली रहती है। यह सब कुछ देखकर मन खुद-ब-खुद प्रकृति की अद्भुत सृजनशीलता को नमन करने लगता है। फोटोग्राफी करते हुए, मैंने इन छोटी-छोटी वनस्पतियों और फूलों को भी अपने कैमरे में संजोने का प्रयास किया, क्योंकि यह भी गाँव के जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं।

मेरे गांव की यह सुबह मेरे दिल में हर बार एक नवीन तस्वीर उकेरती है। कैमरे में कैद की गई तस्वीरें भले ही इस सौंदर्य को पूरी तरह से व्यक्त न कर पाएं, लेकिन मेरे अनुभव और भावनाओं में इस सुबह की सुंदरता हमेशा जीवित रहेगी। गाँव के जीवन की सादगी और प्रकृति का यह अप्रतिम सौंदर्य, जिसे मैंने अपने फोटोग्राफी के माध्यम से कैद किया, एक ऐसी यादगार यात्रा बन गई है जिसे मैं कभी भूल नहीं पाऊँगा। 

सुनील मानव
15.09.2024

Comments

Popular posts from this blog

आंचलिक उपन्यास की अवधारणा और मैला आंचल

भक्तिकाव्य के विरल कवि ‘नंददास’

पुस्तक : भुवनेश्वर व्यक्तित्व एवं कृतित्व संपादक : राजकुमार शर्मा विधा : संग्रह एवं विमर्श प्रकाशन : उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ प्रथम संस्करण : सन् 1992 मूल्य : रु.90 (हार्ड बाउंड)