दादी को इंग्लिश कहां आती है

आज शब्द की बेस्ट फ्रेंड मायरा स्कूल नहीं आई । 

उसने मैम से पूछ – मैम मायरा क्यों नहीं आई स्कूल... 

‘...उसके दांत में पेन है...’ – मैम ने शब्द के सिर पर हाथ फेरते हुए उसे बताया । साथ ही शब्द के साथ आज अब्दुल को बिठा दिया । 

शब्द ये सब बातें अपने पापा को फोन पर बता रहा था ।
 
शब्द को अब्दुल बिलकुल पसंद नहीं है । वह पूरे टाइम रोता ही रहता है । 

मायरा उसे बहुत पसंद है । वह पूरे टाइम हँसती ही रहती है । 

वह मिलकर खेलते हैं । एक सीट पर बैठते हैं और एक साथ ही खाना खाते हैं । वह दोनों ही अपने टिफिन का खाना आपस में बांटकर खाते हैं । 

आज मायरा के न आने से शब्द उदास होकर बैठ गया । उसका मन न खेलने में लग रहा था और न ही पढ़ने में । खाने में तो बिलकुल ही नहीं । 

मैम ने यह देख लिया । 
मैम शब्द को खूब पसंद करती थीं । उन्होंने शब्द को खुश करने के लिए उसके सिर पर क्राउन लगा दिया और सभी बच्चों से कहा – ‘...देखो आज शब्द किंग बना है...’ 

इस पर शब्द बहुत खुश हुए । 

घर आते ही सारी बातें पापा को फोन पर बता डालीं । 

शाम को जब पापा घर आए तो उन्होंने अपनी मम्मा को शब्द के किंग बनने की बात बताई । शब्द पास ही बैठे । वह इस बात से बड़े खुश थे । 

एकायक बोले – पापा दादी को इंग्लिश थोड़े न आती है... उनसे कहो राजा बनाया था... 

शब्द की इस बात से सभी ठहाका मारकर हंस पड़े । शब्द इससे शर्मा गए । 

दादी बोलीं - ...सही तो कह रहा है... दादी को इंग्लिश कहाँ आती है... मुझे क्या पता कि किंग क्या होता है... राजा पता है... 

शब्द फिर चौंका – ‘...अरे आपको तो इंग्लिश आती है... अभी आपने किंग कहा... ’

इस पर सभी फिर हंस पड़े । 

सुनील मानव

Comments

Popular posts from this blog

आंचलिक उपन्यास की अवधारणा और मैला आंचल

भक्तिकाव्य के विरल कवि ‘नंददास’

पुस्तक : भुवनेश्वर व्यक्तित्व एवं कृतित्व संपादक : राजकुमार शर्मा विधा : संग्रह एवं विमर्श प्रकाशन : उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ प्रथम संस्करण : सन् 1992 मूल्य : रु.90 (हार्ड बाउंड)